ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
इस बार भारत की जनता ने किसी भी दल को बहुमत नहीं दिया,एनडीए ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई,लेकिन अभी सरकार के गठन को 24 घंटे नहीं बीते हैं की महाराष्ट्र से एनडीए गठबंधन के भीतर नाराजगी की चर्चाएं बाहर आने लगी हैं,ये नाराजगी राष्ट्रीय मीडिया की ब्रेकिंग बनती जा रहीं हैं।
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री शिंदे वाली शिवसेना और एमसीपी का अजीत पंवार खेमा कैबिनेट मंत्रालय न मिलने से सरकार से नाराज चल रहा हैं,महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे को शिवसेना और शिंदे ने अपने अपने सांसदों, विधायको की आज देर शाम बैठक बुलाई हैं।
केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाले एनडीए में शामिल महाराष्ट्र के उसके सहयोगी नेतृत्व से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं,एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के नेता एनडीए से नाराज चल रहे हैं,ऐसे में अटकलें चल रही हैं कि महाराष्ट्र में कुछ खेल हो सकता है और यह खेल एनडीए के साथी दल ही कर सकते हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post