ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत सहित कई लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया,जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जलागम विभाग में चल रही करोड़ों की बंदरबांट का जिक्र कर रहे थे,वह बता रहें थे कि किस तरह जलागम विभाग के ऑफिस में बैठकर ही करोड़ों की बंदरबांट चल रही है,उन्होंने सीएम को दौरे कम कर कार्यालय में बैठकर फाइल पड़ने और काम सीखने देखने को सलाह दी थी।
हमने भी खबर को प्रमुखता से उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट में जगह दी थी की जीरो टॉलरेंस का वादा करने वाली धामी सरकार में कितने खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है,अब आज स्वयं पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा जलागम विभाग की समीक्षा बैठक की गई इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्या कुछ कहा आप भी पढ़िए।
जलागम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रारंभिक चरण में राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर उनके पुनर्जीवीकरण की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही विभाग को लोगों की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
केन्द्र सरकार से सहायतित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए। स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों एवं वर्षा आधारित नदियों के पुनरोद्धार के लिए लघु एवं दीर्घकालिक उपचार कार्य योजनाएं बनाकर उनका मूल्यांकन व अनुश्रवण भी किया जाए।
इस दौरान अधिकारियों को जलागम विकास परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन के लिए सतत जल संसाधन प्रबन्धन, सतत भूमि एवं पारिस्थितिकी प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण और जैव विविधता संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने एवं जलागम की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
फिलहाल भ्रष्टाचार और जीरो टॉलरेंस के सवालों में घिरते धामी ने अपने गुरु की बात मानकर समीक्षा तो की हैं अब देखना होगा आखिर कितना असर इसका पड़ेगा।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798