ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लगातार सवालों में घिरते जा रहें हैं,वह सिर्फ जनता के नहीं बल्कि अपनों के भी निशाने में हैं,धामी सरकार ने जीरो टॉलरेंस का वादा चुनाव के बीच जनता से किया लेकिन उसकी एक हकीकत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आ रही हैं।
यह वीडियो सोशल
मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा हैं,राजनीतिक गुरु भगत दा के सहारे यूजर मुख्यमंत्री धामी को घेर रहे हैं,वीडियो कुछ दिन पूर्व भगत सिंह कोश्यारी की एक सभा का बताया जा रहा हैं।
भगत दा जनता को संबोधित करते हुए कह रहें हैं उनकी बीते दिनों जलागम के उपाध्यक्ष से बात हुई उन्होंने बताया अकेले जलागम में एक हजार करोड़ से अधिक रुपया आया हुआ हैं,लेकिन राज्य में बंदरबांट चल रही हैं करोड़ो का सदुपयोग नहीं हो रहा।
कोश्यारी कह रहें हैं बंदरबांट ऑफिस में चल रहीं हैं मुख्यमंत्री प्रदेश भर घूम रहें हैं,उन्होंने तो सलाह भी दी हैं की जगह जगह मत जाया करो इतना क्यों घूमते हो,कभी ऑफिस में बैठे देखो क्या चल रहा हैं,सीखो
अब इसके बाद तरह तरह के सवाल हों रहें हैं,की क्या धामी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की बात करती थी इतना खुला भ्रटाचार अकेले एक विभाग में हो रहा हैं जिसकी पुष्टि स्वयं उनके गुरु कर रहें हैं।।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post