रिपोर्ट: आरती पुरोहित
यूपीआई पेमेंट्स में बढ़ोतरी के व यूपीआई यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, जिसके कारण अब यूपीआई पेमेंट करना और आसान हो चुका है। इन नियमों में किए गए बदलाव के परिणामस्वरूप अब यूजर्स पहले से ज्यादा आसानी से ऑनलाइन खरीदारी,होटल बुकिंग,और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन पर UPI पेमेंट कर पाएंगे साथ ही यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा सहूलियत के साथ म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी निवेश कर पाएंगे ।
(Rbi news today live,rbi in news current affairs, latest rbi guidelines for bank,rbi meeting today,rbi notification,rbi announcement today live)
यूपीआई से पेमेंट करने के लिए यूजर के पास यूपीआई ऐप्स का होना आवश्यक है जैसे कि गूगल पे, फोन पे, या फिर पेटीएम । इनके द्वारा यूजर्स दो तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं । पहला क्यूआर कोड स्कैन कर और दूसरा वर्चुअल भुगतान एड्रेस दर्ज कर कर ।
आरबीआई के नए नियमों के अनुसार अब ग्राहकों से उनके बैंक अकाउंट में पैसे ब्लॉक करने की अनुमति मिलने पर मर्चेंट भुगतान राशि को कई बार अधिकतम राशि तक डेबिट कर पाएगा। लागू नियमों के अनुसार अभी तक यह सुविधा सिर्फ एक बार के लिए ही उपलब्ध थी।
(Rbi news today live,rbi in news current affairs, latest rbi guidelines for bank,rbi meeting today,rbi notification,rbi announcement today live)
इन्हीं नियमों के चलते UPI यूजर्स अब ऑटोपे सुविधा के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे की नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार, और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जैसे की spotify, के सब्सक्रिप्शन का, रिकरिंग पेमेंट भी कर सकते हैं।
अनुमति मिलने पर कई बार कर सकेंगे डेबिट।
किसी भी प्रकार का भुगतान पाने के लिए मर्चेंट को ग्राहक की अनुमति लेना अनिवार्य होता है, और सहमति मिलने पर ही मर्चेंट ग्राहक के अकाउंट में पैसे ब्लॉक कर रिकरिंग या एकमुश्त भुगतान को एक बार में डेबिट कर सकते हैं। लेकिन आरबीआई द्वारा नियमों में किए गए बदलावों के अंतर्गत, अब ग्राहक की सहमति व स्वीकृति मिलने पर मर्चेंट ग्राहक के बैंक अकाउंट से अधिकतम राशि तक कई बार डेबिट कर पाएंगे।