बड़ी खबर : प्रधान पति से प्रताड़ित 2 लोगों ने किया गांव से पलायन
भगवानपुर ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव में दो परिवारों ने प्रधान पति की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव छोड़ दिया है।
उन्होंने अपने मकान के आगे बोर्ड भी लगा दिया है और उसमें लिखा है कि वह प्रधान के पति की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव छोड़कर जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने “यह मकान बिकाऊ है” का भी बोल लगा दिया है।
भगवानपुर ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी तैयब और आशीष का करीब 7 दिन पहले गांव की प्रधान के पति से गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ था। प्रधान के पति पर आरोप है कि उन्होंने उनकी पिटाई करने के साथ ही उनका टिन शेड भी ट्रैक्टर से तोड़ दिया था।
इसके कारण मंगलवार की रात को दोनों अपने मकान में ताला लगाकर गांव छोड़ कर चले गए।
ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को खबर मिली तो उन्होंने गांव में जाकर पूछताछ की और मामले की जांच की।
पुलिस तैय्यब और आसिफ तक पहुंची और अब पुलिस से हौसला मिलने के बाद उन्होंने भगवानपुर थाने में तहरीर दी है।
भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस तहरीर के अनुसार अब मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post