प्रदेश में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के अंतर्गत 23 सितम्बर से ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस अभिनव कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह करेंगे।
प्रेरक हस्तियों से होगा सीधा संवाद
‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां और प्रेरक व्यक्तित्व सीधे छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। इस दौरान वे अपने अनुभव साझा करेंगे और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी देंगे। कार्यक्रम का प्रदेशभर के 1300 विद्यालयों में सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिनमें 500 वर्चुअल क्लास और 800 हाइब्रिड मोड क्लास वाले विद्यालय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों से प्रेरित पहल
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ और ‘मन की बात’ की तर्ज पर शुरू किया जा रहा है। शुभारम्भ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून में स्थापित केंद्रीय वर्चुअल स्टूडियो से किया जाएगा।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम
डॉ. रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रेरक व्यक्तित्वों से जोड़ने का सार्थक प्रयास है। श्रंखला में साहित्यकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, रंगकर्मी, पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, सैन्य अधिकारी और व्यवसायी शामिल होंगे, जो छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।
हर क्षेत्र के छात्र होंगे लाभान्वित
यह पहल प्रदेश की विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। कार्यक्रम का लाभ उत्तरकाशी की रवांई संस्कृति से लेकर पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के जनजातीय क्षेत्रों तक, तथा हरिद्वार और देहरादून जैसे सुविधा-संपन्न जिलों के विद्यार्थी भी उठाएंगे।
Discussion about this post