सुकन्या योजना में ₹ 2000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में मिलेगा कितना।पढ़िए पूरी जानकारी
Sukanya Yojana:भारत सरकार की इस योजना में आपको कम से कम 250 रुपये हर महीने जमा करना होता है। इसपर आपको सालाना 7.6% का ब्याज दर मिलेगा। आपको बतादें कि आप बेटी के इस खाते में 1.5 लाख रुपये की अधिकतम धन राशि सालाना जमा की जा सकती है।
योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि जमा की गयी धनराशि पर आपको किसी भी तरह का टैक्स नही देना पड़ता है। लेकिन जमा की गयी धनराशि को आप तभी निकाल पाएंगे, जब तक की आपकी बेटी की उर्म 18 से 21 साल की न हो जाए, साथ ही उस राशि को आप किसी भी क्षेत्र में इस्तेमाल
कर सकते है, जैसे बेटी की पढाई के लिए या फिर शादी।
अधिकारिक वेबसाइट – www.nsiindia.gov.in
सुकन्या समृद्धि योजना: 15 वर्ष तक ₹ 2000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?
अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाते हैं और यदि उसमें 2000 रुपये की किस्तें हर महीने 15 वर्ष तक जमा करते हैं तो आपको 21 साल बाद 6 लाख 58 हजार 425 रुपये मिलेंगे. इस स्थिति में आपको इन बातों को जानना जरुरी है –
- 1 साल में कुल धनराशि जमा हो जायेगी – 24000 रुपये
- 15 सालों में जमा हो जाएगा- 360,000 रूपए लेकिन 15 तक खाता मेच्योर नही होता तो उसके लिए 6 साल इन्तजार करना होता है.
- जो 6 वर्ष बाद 21 साल तक जमा रहने पर कुल ब्याज बनेगा – 6,58,425 रुपये (7.6)% ब्याज चढ़ेगा.
- 21 वर्ष बादकुल जमा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा – 10, 18, 425 रुपयें
- 21 वर्ष बादकुल जमा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा – 10, 18, 425 रुपयें
- अकाउंट की मेच्योरटी पूरे होने पर बेटी को कुल 10 लाख 18 हजार, 425 रुपये धनराशि वापस मिलेंगे
सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में प्रतिमाह 5000 रुपये जमा करके आप बेटी की शादी तक अधिकतम 25 लाख 46 हजार 62 रुपये पा सकते हैं. जो कि योजना के इन नियमों के आधार पर ही निकालें जा सकते हैं –
- आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बेटी के नाम से ही खुलवा सकते हैं
- खाता खुलवाने की अधिकतम उम्र 1 से 10 साल है
- नया खाता खुलवाने की तारीख से अगले 15 सालों तक पैसे जमा करवाने होते हैं
- पूरा पैसा निकलवाने की समय सीमा 21 साल है, जो कि अकाउंट खुलवाने की तारीख से जोड़ी जाती है
- समय से पहले सिर्फ 50 प्रतिशत पैसा निकलवाया जा सकता है जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है।
बेटी की शादी के लिए सरकारी योजना का उद्देश्य –
योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश के जितने भी गरीब परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, या फिर वो परिवार जो अपनी बेटियों को सही तरीके से पढ़ा नही पाते हैं, वो लोग बेटी के बचपन से ही इस योजना से जुड़ें। जब तक बेटी की पढ़ाई व शादी के खर्चों का समय आएगा, इस बैंक खाते में अच्छी खासी धनराशि इकठ्ठा हो जायेगी। जिससे बेटियों की शादी व शैक्षिक भविष्य की चिंता पिता व पूरे परिवार को नहीं होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ –
योजना का लाभ परिवार के सिर्फ 2 ही बालिकाओं को मिल पायेगा। अगर किसी परिवार में 2 से ज्यादा बेटियाँ होंगी, तो उनको भी सिर्फ 2 ही बेटियों की मदद मिल सकेगी।
यदि परिवार में जुड़वाँ बेटी होगी, तो वह सिर्फ एक ही बेटी मानी जाएगी, इसका मतलब यह है, की इस सिचुएशन वह 3 बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लाभ ले पायगा।
बेटी की शादी के लिए सरकारी योजना नयी अपडेट –
हाल की अपडेट में यह बताया गया है, की देश में सभी के लिए 9 तरह की पोस्ट स्कीम सेवा चलायी जा रही है। जिनपे 7.6% की ब्याज दर से मिल रही है। साथ ही इन सभी तरह के योजना को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का दर्जा दिया गया है। जो कुछ इस प्रकार के है।
- डाक घर बचत खाता
- सुकन्या समृद्धि योजना
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड
- राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता
- डाक घर मंथली इनकम योजना
- राष्ट्रीय सेविंग योजना
- राष्ट्रीय सेविंग समय जमा खाता
- सीनियर सिटिजन सेविंग योजना
- किसान विकास पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना के पात्रता –
योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास ये सभी पात्रता होनी चाहिए, तभी आप आवेदन कर पाएंगे।
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी बहुत जरूरी है।
- निवास प्रमाणपत्र चाहिए
- बेटी की जन्म प्रमाणपत्र होना अवश्यक है।
- कन्या और माता पिता की एक साथ वाली तस्वीर होनी अवश्यक है।
- आधार कार्ड
- क़ानूनी रूप से माता पिता होना चाहिए, इसके लिए अभिभावकों के पास पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और राशन कार्ड चाहिए।
जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे –
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होना बहुत जरूरी है, तभी आप इस योजना का भरपूर फायदा ले सकते है।
- आवेदन पत्र
- चिकित्सा प्रमाणपत्र
- जमा करने वाले का निवास प्रमाण पत्र और ID प्रूफ
- बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
- साथ ही सभी दस्तावेज़ जो बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वरा माँगा गया हो।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवेदन Online Apply –
- सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट www.nsiindia.gov.in खोलें
- Portal से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें जो भी जानकारी आपसे मांगी गयी हो, उसमे अच्छे तरह से भरे।
- इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच करें
- इसके बाद आवेदन को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करें
- खाता खुलने के साथ ही पहली किस्त के रुपये आपको जमा करना होगा
PMSSY आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें –
योजना का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा
सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट खोलने के लिए बैंक लिस्ट –
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- कॉर्पोरेशन बैंक
- देना बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- यूको बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- सिंडीकेट बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया