रुद्रप्रयाग जिले में 12,800 फिट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ का मंदिर झुक रहा है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से कराए अध्ययन में यह बात सामने आई है।
इसमें कहा गया है कि तुंगनात मंदिर में 5 से 6 डिग्री तक का झुकाव आया है परिसर के भीतर मूर्तियां और छोटे स्ट्रक्चर में 10 डिग्री तक का झुकाव आया है दूसरी और बद्री केदार मंदिर समिति और हक हकुकधारी इस मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के विरोध में है।
मंदिर समिति का कहना है कि वर्षों से मंदिर समिति और हक हकूक धारी मंदिर का संरक्षण करते रहे वह इस मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का विरोध करेंगे इसके अलावा बद्री केदार मंदिर समिति तुंगनाथ मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सौंपने के पक्ष में भी नहीं है।
तुंगनाथ भगवान पंच केदारो में तृतीय केदार के रूप में पूजे जाते हैं यहां भगवान शिव की भुजाओं की पूजा होती है।तुंगनाथ धार्मिक स्थल के साथ खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है। यहां सालभर भक्तों और पर्यटकों का तांता लगा भी रहता है।