प्रदेश में एक ओर जहां धामी सरकार के द्वारा अटैचमेंट की व्यवस्था को बंद करके कर्मचारियों को मूल तैनाती के स्थान पर जाने का फरमान सुनाया जा चुका है वही दूसरी ओर नियम विरुद्ध प्राविधिक शिक्षा परिषद के कर्मचारी अपनी ऊंची रसूख का फायदा उठाकर अटैचमेंट व्यवस्था का लाभ उठा रहे हैं।
मामला उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद का है जहां विभाग पहले तो व्याख्याता (शिक्षकों ) की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षकों की रसूख के कारण उनको अटैचमेंट पर समाज कल्याण विभाग में नियम विरुद्ध व्यक्तिगत हितों के लिए अटैचमेंट व्यवस्था पर रखा गया है।
अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सचिव के 03 रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 27.02.2021 को आहूत साक्षात्कार में लिये गये निर्णय के अनुसार श्री शेखर प्रकाश पटवा, व्याख्याता, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून, सुदोवाला को सचिव, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पद पर एक वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक नियुक्ति की गई।
श्री शेखर प्रकाश पाठक व्याख्याता राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून सुद्दोवाला को सचिव उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पद पर दिनांक 13 मई 2021 द्वारा एक वर्ष हेतु प्रतिनियुक्त पर तैनात किया गया जिनकी प्रतिनियुक्ति 12 मई 2022 को समाप्त हो गई।
इसके बाद शेखर प्रकाश पाठक की प्रतिनियुक्ति 13 मई 2022 से 12 मई 2023 तक पुनः 1 वर्ष अथवा उक्त पद पर नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ाई गई।
वहीं दूसरी ओर एक और मामला सामने आया जहां
अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सचिव के 03 रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में दिनांक 27/02-2021 को आहूत साक्षात्कार में लिये गये निर्णय के अनुसार श्रीमती कविता टम्टा, फार्मेसी० पॉलीटेक्निक, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल को सचिव, अनुसूचित जाति आयोग के पद पर एक वर्षमा उमा पद पर नियमित नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नियुक्ति दी गई।
श्रीमती कविता टम्टा की प्रतिनियुक्ति अवधि 03 वर्ष पूर्व वर्ष को सम्मिलित मानते हुए दिनांक 01 अप्रैल 2022 से दिनांक 31 मार्च, 2024 अर्थात 02 वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो, की प्रतिनियुक्ति अवधि फिर 2 वर्ष के लिए बढ़ाई गई।
वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल कह चुके हैं कि तकनीकी शिक्षा विभाग में काफी लंबे समय से कर्मचारी डेपुटेशन पर चल रहे हैं इसलिए डेपुटेशन को खत्म करके जल्द भर्ती प्रक्रिया सुचारू की जाएगी।