शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षा विभाग ने एक और शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे कि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (dhan Singh Rawat) की गृह जनपद में एक शिक्षक को शराब के सेवन में निलंबित किया गया है। उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल की शिकायत पर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवेंद्र लाल (Devender Lal) को शराब के सेवन करने के चलते निलंबित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज (Anand Bhardwaj) के द्वारा शिक्षक देवेंद्र लाल (devendral Lal) के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक देवेंद्र लाल (Devendra Lal) पर विद्यालय समय अवधि में मद्यपान यानी कि शराब का सेवन करने का आरोप पाया गया है। साथ ही शराब का सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप पाया गया है। स्कूल के समय कक्षा शिक्षण में लापरवाही बरतने छात्रों के अधिगम हेतु प्रयास न करने के कारण छात्र छात्राओं के पठन-पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना जिससे कि शिक्षक की संस्था संदिग्ध भी पाई गई है। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना और आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करना भी पाया गया है तो कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन पाया गया है।