*नोटिस पर नोटिस, मगर पूछताछ के लिए नहीं आया परिवार, यादव को पुलिस कस्टडी में लेने की तैयारी।
देहरादून:- जेल में रहते हुए IAS राम विलास यादव रिटायर हो गए है 30 जून को उनका आईएएस के रूप में अंतिम दिन था अब पूर्व आईएएस के रूप में राम विलास पुलिस के दाँव पेच से कितना बच सकेंगे।
विजिलेंस की पूछताछ के दौरान निलंबित आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) ने ज्यादातर सवालों के जवाब में अपनी पत्नी का नाम लिया। पत्नी के नाम पर एक स्कूल भी चल रहा है। जबकि बेटी के खाते में भी अच्छी-खासी रकम जमा की गई है। पूछताछ के लिए आने के लिए परिवार को नोटिस भेजा रहा है, लेकिन यादव के परिवार से कोई नहीं आ रहा।
आपको बता दे कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) का परिवार अभी तक विजिलेंस के सामने नहीं आया है। विजिलेंस उन्हें नोटिस पर नोटिस भेज रही है, लेकिन उन्होंने जवाब तक देने की जहमत नहीं उठाई है। विजिलेंस अब जल्द ही यादव को पुलिस कस्टडी पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकती है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ने उनकी संपत्ति को आय से करीब 547 फीसदी अधिक आंका था।
इस मामले में विजिलेंस उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ करना चाहती है। सोमवार को बुलाने के लिए उन्हें गत शनिवार को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे सोमवार को नहीं आए। सोमवार को फिर नोटिस जारी किया गया, पर मंगलवार को भी नहीं पहुंचे। बुधवार को भी यादव का परिवार विजिलेंस के सामने पेश नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें एक और नोटिस बुधवार को भी भेजा गया है।
Discussion about this post