उत्तराखंड सरकार कर्मचारियों का डीए में 3% बढ़ोतरी कर सकता है। कर्मचारियों की डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में एक हजार से पांच हजार रुपये तक का इजाफा होगा।
उत्तराखंड सरकार एक बार फिर डीए में बढ़ोतरी करने वाली है।
उत्तराखंड में कर्मचारियों को जल्दी ही तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है. वित्त विभाग ने अपनी तरफ से इसकी तैयारी भी कर ली है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही सरकार इसका ऐलान कर सकती है।
आपको बता कि केंद्रीय कर्मचारियों को पहले ही 34% डीए का लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी अपने कर्मचारियों के डीए में 3% बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
उत्तराखंड में कर्मचारियों का डीए इस साल की जनवरी से ही प्रस्तावित है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो कर्मचारियों को चार माह का डीए एरियर भी दिया जाएगा और मई महीने से इसका नकद भुगतान किया जाएगा।