भारतीय कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने पहली बार कहा है कि कांग्रेस यदि उत्तराखंड मे हारी है तो कांग्रेस के बड़े नेताओं की गुटबाजी के कारण हारी है।
कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा की मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं की पार्टी की हार का बड़ा कारण गुटबाजी भी थी वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लड़ाई को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया
उनके अनुसार बीजेपी की जुमलेबाजी हमारे सही और जनता के मुद्दों पर भारी पड़ी
वही पहली बार कोई उत्तराखंड का कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के पक्ष में खड़ा दिखाई दिया
महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा जीत जाते तो ये हीं नेता प्रभारी की वाहवाही करते हार गए तो कोई नहीं मिला तो प्रभारी के पीछे पड़ गए मथुरा दत्त जोशी की टीस भी सामने आई कहा क्या हम जैसे नेताओं का पार्टी में कोई योगदान नहीं है क्या कुछ को टिकट मिलते है और कुछ को 60 साल बाद भी नहीं.
वही नए अध्यक्ष करन माहरा को जोशी ने सुलझा हुआ नेता बताया कहा वो पार्टी को एकजुट करेंगे वही उन्होंने साफ कहा कि नए अध्यक्ष अनुशाशन हीनता पर सलेक्टिव कार्यवाही नहीं करेंगे ये मुझे पूरी उम्मीद है।