देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह (amit Saha) के हस्ताक्षर से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस पत्र में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कार्यों की तारीफ की गई है तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को संबोधित करके नूपुर शर्मा को सुरक्षा देने की निर्देश दिए गए हैं।
इस पत्र में कहा गया है कि नूपुर शर्मा ने (nupur sharma) बहुत अच्छा काम किया और वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा हिंदू धर्म के लिए अच्छा काम कर रही है इसलिए उसको सुरक्षा दिए जाने चाहिए और उनके परिवार जनों को भी देहरादून में सुरक्षा दी जानी चाहिए जब इस पत्र के विषय में गृह विभाग में पता किया गया तो पुलिस के उच्चाधिकारी ने बताया कि यह पत्र बिल्कुल फेक है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी (Radha ratoori) ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
आपको बता दे कि पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है।