देहरादून। उत्तराखंडी लोक कलाकारों की संस्था “मौळ्यार ऐगे” पिछले 10 वर्षों से देहरादून में पारंपरिक उत्तराखंडी होली का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में, संस्था की टोली ने क्वींस कोर्ट अपार्टमेंट, देहरादून में आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन की मेजबानी श्री मधुसूदन बलूनी (फाउंडर एंड डायरेक्टर, बलूनी कार्गो मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड; ट्रस्टी, बलूनी फाउंडेशन) द्वारा की गई।
समारोह में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिली, जहां पारंपरिक होली गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इस शुभ अवसर पर लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राहुल दंड, लघु उद्योग भारती के प्रांत प्रमुख राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश नैथानी, प्रोड्यूसर और एक्टर मनीष बलूनी (बलूनी प्रोडक्शंस), समाजसेवी प्रमिला बलूनी (ट्रस्टी, बलूनी फाउंडेशन) और विकास उनियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उत्तराखंडी समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की। इस आयोजन ने प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी जड़ों से जोड़ने और उत्सव को पारंपरिक रूप से मनाने का एक अनूठा अवसर दिया।