उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा की तिथियों में कुछ बदलाव किया गया है।
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में 9 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा अब 19 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया है। अन्य परीक्षाएं स्कीम में दी गई तिथियों के अनुसार ही होंगी। जल्द विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी होगा।
बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बीते दिनों देहरादून में हुई बैठक में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू कराने का निर्णय लिया गया था। परीक्षाएं 18 अप्रैल को समाप्त हो रही थीं। सचिव ने बताया कि नौ अप्रैल को नवोदय की परीक्षा होनी है। इसी दिन हाईस्कूल में संस्कृत एवं इंटरमीडिएट में अंग्रेजी व कृषि संबंधित परीक्षाएं होनी थीं। नवोदय की परीक्षा को देखते हुए 9 अप्रैल को होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 19 अप्रैल को आयोजित कराई जाएगी।
सचिव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 243229 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1333 केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार के बोर्ड परीक्षा में 3045 परीक्षार्थियों की संख्या घटी है वही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सख्त निर्देश देते हुए साफ तौर पर कह दिया है कि परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर तक धारा 144 लागू