वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर फाइनल खिताब के साथ,उत्तराखंड चैलेंजर कप (UCC) का सफलतम समापन
बुरांस द्वारा आयोजित उत्तराखंड चैलेंजर कप (UCC) सीजन 9, लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, मुख्य प्रायोजक न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एवं अनमोल डेवलपर्स |
आयोजन के मुख्य प्रायोजक:-
अनमोल प्रोडक्शन, साई ऑटो इंजीनियरिंग, एडग्लो,ट्रॉपिकाना,लाहोरी जीरा,कूलबर्ग,सीईट टायर एवं शक्ति फाउंडेशन
उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) के पहले संस्करण से लेकर इस नवें संस्करण तक साथ देने वाले सभी प्रायोजकों, समस्त उत्तराखण्डी संस्थाओ व शुभचिंतकों का हम तहे दिल से आभार व शुक्रिया व्यक्त करते हैं |
बुरांश यूथ यूनाइटेड द्वारा आयोजित एवं उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा व गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज के सहयोग से उत्तराखंड चैलेंजर कप – सीज़न 9 का सफल आयोजन।
बिगत 9 वर्षों से महाराष्ट्र की संत भूमि में लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली बुरांस युथ यूनाइटेड – मुंबई की पहली उत्तराखंडी संस्था है जो इस आयोजन को सफल रूप से आयोजित करने का निरंतर प्रयास करती आयी है ।
बुरांश ने मुम्बई व उपमहानगर के हर एक कोने में इस क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करने का निर्णय लिया है और एक-एक कर हर एक संस्था और उत्तराखंडी प्रवासी भाई-बन्धुओं के साथ-साथ हर एक युवा और खिलाड़ियों को जोड़ने की मुहिम में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 29 मार्च 2024 को उत्तराखंड चैलेंजर कप (UCC) सीजन -9 की विधिवत रूप से शुरुवात, मुख्य अतिथि श्री हार्दिक राउत- नगर सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं प्रथम महापौर श्री राजीव (नाना) पाटिल के पारिवारिक सदस्य एवं गढ़-कुमाऊँ पर्वतीय समाज- विरार के पदाधिकारिओं द्वारा टूर्नामेंट का उदघाटन गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान (विरार) मैं किया गया |
टूर्नामेंट के पहले दिन 29 मार्च 2024 को तीन लीग मैचेस “बुराँस युथ यूनाइटेड , उत्तराखण्ड वारियर्स और सीबॉर्न बद्री केदार टीमों के बीच खेले गये। उत्तराखंड वॉरियर्स टीम ने दो जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की |
उत्तराखंड चैलेंज कप (UCC) सीजन-9 के द्वितीय दिवस 30 मार्च को गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान विरार में तीन लीग मैचेस खेले गए, सभी मैच काफी रोमांचक मैच हुए, मैच में आये नालासोपारा, वसई, विरार, भाईंदर, मलाड, दहिसर एवं नवी मुम्बई के दर्शकों ने काफी लुफ्त उठाया और साथ ही साथ खिलाड़ियों का प्रोत्साहन भी किया। बड़ी आसानी से वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर ने जीत हाँसिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश पाने वाली टूर्नामेंट की दूसरी टीम का नाम दर्ज किया।
उत्तराखंड चैलेंज कप सीजन 9 के तृतीय दिवस 31 मार्च को गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान विरार में तीन लीग मैचेस खेले गए, सभी मैच काफी रोमांचक मैच हुए | टिहरी टाइगर्स टीम ने दो मैच में विजय हासिल की और सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का किया |
उत्तराखंड चैलेंज कप सीजन 9 के चतुर्थ दिवस 5 अप्रैल 2024 को नालासोपारा के शूर्पारक क्रिकेट ग्राउंड में चौथे दिन के अंतिम लीग मैचेस खेले गये | करो या मरो के इस निर्णायक मुकाबले में उत्तराखंड सोसाइटी बोइसर पालघर की टीम ने जीत हासिल की व अपना सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म किया |
|| सेमीफाइनल का रोमांच ||
6 अप्रैल 2024 को नालासोपारा के शूर्पारक क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड चैलेंज कप (UCC) सीजन 9 के सेमीफाइनल का रोमांच चरम था |
T20 की तर्ज पर खेले गए इन दोनों सेमीफाइनलों का मुकाबला देखने के लिए कई दर्शक मैदान पर उपस्थित थे | सेमीफाइनल का पहला मुकाबला उत्तराखंड वॉरियर्स वर्सेस उत्तराखंड सोसाइटी बोइसर पालघर* के बीच में खेला गया | बेहद ही रोमांचक इस मुकाबले में उत्तराखंड सोसाइटी बोइसर पालघर की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कंफर्म किया | दूसरा सेमीफाइनल मैच *वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर व टिहरी टाइगर्स* के बीच खेला गया | काफी उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में अंतत: जीत वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर को मिली और उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया |
द ग्रैंड फिनाले
फाइनल मैच टूर्नामेंट में पहली बार प्रतिभागी बनी उत्तराखंड सोसाइटी बोईसर पालघर की टीम व वी यूनाइटेड पौड़ी फाइटर के बीच फाइनल मैच खेला गया | ग्रैंड फिनाले से पहले महिलाओं की तीन टीमों,टीम विरार,टीम नालासोपारा, टीम मुंबई के बीच ख़िताब के लिए भिड़ंत हुई | टीम नालासोपारा व टीम मुंबई को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया |
हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों व सभी खिलाड़ियों के परिवारों ने फाइनल के महा मुकाबले का लुफ्त उठाया | बेहद ही रोमांचक मुकाबले में वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर* की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया व *उत्तराखंड सोसाइटी बोइसर पालघर* की टीम को क्षेत्र आरक्षण के लिए आमंत्रित किया |
पहले बल्लेबाजी करते हुए *वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर* की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रनों का लक्ष्य रखा | जवाब में *उत्तराखंड सोसाइटी बोईसर पालघर* की टीम 102 रनों पर सिमट गई | इस तरह इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए *वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर* के कप्तान आनंद बिष्ट ने सर्वाधिक 43 रन 37 गैदों मैं बनाए व 3 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया | वहीं उत्तराखंड समिति बोइसर पालघर की टीम में बेहतर प्रदर्शन आजाद चौहान का रहा जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाये व अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 1 सफलता हासिल की | फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आनंद बिष्ट को उनके बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए दिया गया |
पुरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आजाद चौहान को मिला | तो वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार द्वारिका बडोनी को मिला | टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द सीरीज) का पुरस्कार भी द्वारिका बडोनी ने अपने नाम किया | ये तीनों ही पुरस्कार उत्तराखंड सोसाइटी बोइसर पालघर की टीम की झोली में गये जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया |
फाइनल के दिन का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी मैच डी.बी चंद जी (कप्तान A टीम ) व आशीष बिष्ट जी (कप्तान B टीम) की टीमों के बीच खेला गया | बेहद ही रोमांचक इस मुकाबले में डी.बी चंद जी की टीम ने सेलिब्रिटी मैच का खिताब अपने नाम किया |
समापन समारोह में उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा एवं गढ़-कुमाऊँ पर्वतीय समाज- विरार की सभी महिलाओं, युवाओं एवं पदाधिकारिओं ने इस पूरे खेल को सफल बनाने में तन-मन-धन से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी दर्शकों व खिलाड़ियों के परिवारों के सदस्यों का भी हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई |
साथ ही हम श्री माधवानंद भट्ट जी, श्री हयात सिंह राजपुत जी, श्रीमती सुलोचना कपिल जी, श्री भीमसिंह राठौर जी, श्रीमती मीनाक्षी भट्ट जी, श्री महेश राजपुत जी, श्री डी बी चंद जी, श्री अजय व मुक्ता बोहरा जी, श्री महेश भट्ट जी, श्री चंद्रशेखर उपाध्याय जी, श्री अशोक मुरारी जी, श्री देव चंद जी, कमल बेलाल जी, कैलाश उदय चंद, दोनों प्रदीप रावत(जीपी व केपी), जय प्रकाश सभापति, शेखर टम्टा, राहुल लोहनी (अभिनेता), गोकुल भट्ट, सुकेश जुयाल, सुनील पांडे, बालम सिंह बिष्ट, बालादत्त शर्मा, देवेंद्र रावत, कैलाश खड़ायात, उमेश अधिकारी, आसीम सेठी, केशर सिंह बिष्ट, दामोधर भट्ट, शशि नेगी, संगीता बलोदी, मोहन सिंह बिष्ट, जय किशोर शर्मा, हरीश जोशी, लाजवंती भट्ट, संतोषी तिवारी, आशा बिष्ट, नंदनी मेहरा, चम्पा बोहरा, राधा बंगारी, रोहित बिष्ट, रमन मोहन कुकरेती, उर्वा दत्त जोशी, प्रदीप रावत(गायक), धर्मवीर चमियाल, शम्भू शरण रतूड़ी, दिनेश अंतवाल, दिनेश नेगी, नारायण दत्त अशनोरा, दीवान सिंह बिष्ट, विजय बंगारी, मनीष सिंह रावत, पूरन रावत, लष्मन राणा, राजू मेहरा, देवेंद्र बिष्ट, पूरी उसवा टीम नेरुल, गढ़वाल भात्र मंडल, उत्तराँचल मित्र मंडल (मीरा रोड़) उत्तराँचल मित्र मंडल (वसई) मंदिर समिति एवं दोस्ती ग्रुप का आयोजक मंडल के सदस्य मनीष जोशी, कुंदन गरिया, सतीश रिखारी, नवीन चंद्र भट्ट, प्रवीण धपोला, हर्ष मनराल एवं कृष्णा परिहार सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करते है जिन्होंने तन मन धन से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया |