ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में बीते वर्ष 2 दिसंबर को नगर पंचायत,नगर पालिका और नगर निगम का कार्यकाल पूरा हो चुका था,इसके बाद सरकार ने 6 माह के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिए थे,लेकिन इस बीच चुनाव कराने में शासन और प्रशासन असफल रहा जिसके चलते 6 जून को कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं हो सके,सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल 3 महीने के लिए और बड़ा दिया था।
इस बीच निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई हुई जिसे लेकर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया था और प्रशासक का कार्यकाल बढ़ाने पर सवाल पूछा था कोर्ट ने कहा समय से आकर चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं ऐसे में निकाय में होने वाले काम कैसे हो पाएंगे।
अब एक बड़ी खबर निकाय चुनाव को लेकर सामने आ रही है अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में राज्य में सभी निकायों पर चुनाव हो जाएंगे।
वहीं खबर यह भी आ रही है कि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को अब नगर निगम बनाया जाएगा इसके लिए जिला अधिकारी स्तर से शासन को पत्र लिख दिया गया है।
अब सभी अधिकारी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण और परिसीमन की कार्यवाही में जुट गए हैं,राज्य में वार्ड परिसीमन और आरक्षण 15 सितंबर से पूर्व तय कर लेने के निर्देश हुए हैं,देहरादून में परिसीमन अगले 15 दिनों के भीतर करने के निर्देश हुए हैं।
15 सितंबर तक ही निकाय चुनाव से जुड़ी मतदाता सूची भी तैयार कर ली जानी हैं,शहरी सचिव नितेश झा ने कहा समय से चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है,सभी काम जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798