महासंघ द्वारा दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/उपनल/पी टी सी पर लगातार कार्य करनै वाले को नियमितीकरण को लेकर माह जुलाई से चलाई चलायें जा रहे आन्दोलन के शासन में मुख्य सचिव द्वारा 5-9-24 बुलाई बैठक स्थगित होने के पश्चात पुनः: 23-9-24 को त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गयी थी । बैठक के सन्दर्भ में मुख्य सचिव द्वारा कहा गया आज शासन स्तर पर उच्च स्तर से बैठक की जा रही है ।जिसमें महासंघ की मागौ पर विचार किया जाना है मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि लगातार कार्य करने वाले कार्मिकौ के नियमितीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाय ।।
परन्तु विधिवत वार्ता न होने व शासन में सार्वजनिक निगमौ के कार्मिकौ की समस्यौ के प्रति शासन की हीला हवाली पर आक्रोश व्यक्त किया गया ।
आक्रोशित नेताओं द्वारा आपात बैठक सचिवालय में करने के पश्चात निर्णय लिया गया कि दिनांक 30-9-24 को देहरादून में परेडग्राउण्ड से सचिवालय तक महारैली कर कार्मिकौ के आक्रोश को व्यक्त किया जाय और रैली के दौरान ही अगले आन्दोलन कार्य बहिष्कार की घोषणा करने का निर्णय जायेगा ।
आज बैठक में दिनेश गौसाई , बी एस रावत, दिनेश पन्त,टी एस बिष्ट श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत, मन मोहन चौधरी, राजेश रमौला, ओम प्रकाश, संदीप मल्होत्रा दिवाकर शाही, आनसिह जीना, शंकर सिंह , संजय कुमार, मंगलेश लखेड़ा, धूम सिंह, जीवा नन्द, लेखसिहं रौतेला, आदि उपस थित रहे।