जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त मामलों की 15 दिन के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।
डॉक्टर राजेश कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गोल्डन फॉरेस्ट मामले से संबंधित नियुक्ति समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली
जिला अधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त मामलों पर संबंधित अफसरों से चर्चा कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने एसडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए। कि सर्वोच्च न्यायालय के मामलों पर कार्रवाई के लिए पटल नियत कर संबंधित अधिकारी/ तहसीलों से तय समय पर रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि गोल्डन फॉरेस्ट मामले में सर्वोच्च न्यायालय में कार्रवाई चल रही है।
अफसर समन्वय बनाकर कोर्ट के आदेशों का पालन करें बैठक में समिति के सदस्य भी आहूजा, बीएम बेदी,प्रशांत चौहान,एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा एसडीएम सदर मनीष कुमार,मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल,विकासनगर विनोद कुमार,शासकीय अधिवक्ता राजीव आचार्य आदि मौजूद थे