देहरादून: हरिद्वार से मथुरा जा रही गुजरात के श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार रात श्रद्धालु बस में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान के बाद मथुरा को रवाना हुए। जैसे ही यह बस मंगलौर कोतवाली के पास बाइपास पर स्थित पुल से नीचे उतरी, तभी असंतुलित होकर पलट गई। इस बीच एक बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया।
इस बीच मौजूद लोग मदद को पहुंचे, जिन्होंने आनन—फानन में सभी घायलकों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बस की चपेट में आए बाइक सवार को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की जान भी चली गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर सभी यात्रियों को रात ही बस से बाहर निकाला गया और 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। हायर सेंटर रेफर किए गए बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया। मृतक बाइक सवार युवक की पहचान अर्जुन (26 साल) निवासी मुंडलाना गांव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में 12 श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। बताया गया है। कि गुजरात के अमरोली शहर से कुल 60 श्रद्धालु गुरुवार को इस बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे।