ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड टिहरी लोकसभा चुनाव रोचक होता जा रहा है,बॉबी पंवार निर्दलीय चुनाव मैदान में है।
नामांकन के दिन व्यापक संख्या में युवा बुजुर्ग पूर्व सैनिक महिलाएं बॉबी के समर्थन में पहुंची,उसके बाद क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी का समर्थन और राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेतृत्व में सात पार्टियों को संगठित कर बने क्षेत्रीय एलियांज ने भी बॉबी को टिहरी लोकसभा पर अपना समर्थन दिया,जिस तरह बॉबी कभी अधिकारियों,नेताओं को ज्ञापन पत्र दिया करते थे आज बॉबी को समर्थन पत्र मिल रहें हैं,जोकि वाकई रोचक हैं।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल जो की पूर्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार के दौरान जेल जाने के बाद जब बाहर आए तो उन्होंने डोईवाला विधानसभा से सीधे मुख्यमंत्री को चुनाव में चुनौती दी।
सीमित संसाधनों के बीच हाई लेवल नेताओं एवं सरकार के सामने चुनाव लड़ने का अनुभव शिव प्रसाद सेमवाल के पास भी है और पत्रकारिता में एक लंबा समय बिताने के कारण उनके पास राजनीतिक बौद्धिकता भी है,अब ऐसे में शिव प्रसाद सेमवाल का बॉबी पवार के समर्थन में उतरना और न सिर्फ समर्थन देना बल्कि उसके बाद धरातल पर भी उनके साथ जाकर चुनाव प्रचार प्रसार में लग जाना,अपने अनुभव उनको साझा करना बॉबी पवार की ताकत को और मजबूत करेगा।
टिहरी से पूर्व में सांसद रह चुकी माला राज्य लक्ष्मी शाह जब चुनाव प्रचार में जा रही है,तो कई जगह उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा है और कई बार तो बॉबी पवार के समर्थन में लग रहें नारे भी उनके कानों में गूंज रहे होंगे,इस बार टिहरी में यह नजर आ रहा है कि चुनाव की आवाज हो…….
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798