श्रीकोट श्रीनगर_उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वही श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर फिर से कल रात श्रीनगर के सटे शहर श्रीकोट में गुलदार ने एक 7 वर्षीय बालिका पर हमला किया है। सूत्रो के मुताबिक गुलदार ने बालिका को आंगन से उठाया था।
जब गुलदार के हमले का स्थानीय समाजसेवी संजय फौजी को पता चला तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही बाघ का पीछा किया और बच्ची को जंगल से ढूंढ करके लाये।
हालांकि बच्ची अभी एम्स अस्पताल में भर्ती है। बालिका के गर्दन मैं काफी दिकत है ,क्योंकि गुलदार ने गर्दन पर ही हमला किया है, लेकिन बालिका काफी हद तक ठीक है। समाज सेवी संजय फौजी जिन्होंने पहले फोज में रहकर देश की सेवा की और सेवाकाल समाप्ति के बाद अब वह जन सेवा में विलीन रहते हैं,इतना ही नहीं श्रीकोट स्टेडियम बनाने में सबसे अहम भूमिका संजय की है, और समाज सेवा में अपने निस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे रहते हैं।
Discussion about this post