ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
यूं तो लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा लगातार हर सजे चुनावी मंच से जल जीवन मिशन की बहुत सारी बातें वोटरों को लुभाने के लिए की गई,लेकिन अगर हम उत्तराखंड की बात करें तो केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना कहीं ना कहीं उत्तराखंड में असफल रही है।
पहले हम मैदानी इलाकों की बात करें तो जल जीवन मिशन के कनेक्शन तक नहीं हुए नल घर नहीं पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के बिल आने लगे,इससे पूर्व भी इस मुद्दे को हमने प्रमुखता से उठाया थ।
अब हम बात करें पहाड़ों की तो पहाड़ों पर इस योजना को लगभग शून्य ही हम समझते हैं उसका कारण है पहाड़ में आज भी नलों में पानी नहीं है।
विकासखंड ताड़ीखेत के ग्राम सोनी वासी आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं,ग्राम की ही समाजसेवी आदिया पंत ने बताया कि 15 से 20 दिन में एक बार नल में पानी टपकता है और डेढ़ दर्जन से अधिक घर ऐसे हैं कि आज तक वहां पर पानी नहीं आया,जिसको लेकर ग्रामीणवासी बहुत परेशान है।
युवा समाजसेवी आदिया ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा है कि यदि अगले तीन दिनों में गांव में पानी नहीं आया तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएगी।
आदिया पंत ने उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से कहां की “लगातार हमारा गांव पानी की समस्या से जूझ रहा है कई बार अधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है कई बार उनसे चर्चा कर ली गई है हमेशा हमें आश्वासन ही मिलते हैं,लेकिन अब पानी की समस्या से जूझना सहन से बाहर हो चुका है अधिकारियों को दो टूक बता दिया गया है यदि तीन दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण वासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन होगा और वह स्वयं आमरण अनशन करेंगी”
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798