ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में बीते दिनों आई आपदा के बाद से हजारों श्रद्धालु जगह जगह फंसे हुए हैं जिसको लेकर लगातार प्रशासन की अलग अलग टीमें रेस्क्यू कर रही हैं,दो हजार से अधिक लोगों को प्रशासन अबतक रेस्क्यू कर चुका हैं।
अब ऐसे में सरकार ने चारधाम यात्रा रोक दी हैं सिर्फ यह चार धाम यात्रा ही नहीं रुकी बल्कि विपक्ष द्वारा निकाली जा रही केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ यात्रा को भी प्रदेश के नेताओं ने राहुल गांधी के कहने के बाद रोक दी हैं,परंतु ऐसे में अब फिर से भाजपा नेताओं और भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही हैं।
केदारनाथ धाम मुद्दे पर लगातार भाजपा घिरी हुई हैं,ऐसे में आपदा में जब नीचे यात्री फंसे हो तो उस कठिन समय में भाजपा नेता एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चापर में हवाई मार्ग से दर्शन करने सपरिवार पहुंच गएं।
अब उनके द्वारा किए गए मंदिर दर्शन के बाद लगातार लोग भाजपा को घेरते आ रहें हैं लोगों का कहना हैं ये हैं भाजपा से जुड़े नेताओं की असली मानसिकता,जहां हेलीकॉप्टर से इस समय हर नागरिक को निकलना प्राथमिकता होनी थी ऐसे में ये नेता अपनी मृत आत्मा का परिचय दे रहें हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मदन कौशिक के सोसल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा की” एक तरफ कांग्रेस ने तय किया कि हम चॉपर हेलीकॉप्टर में नहीं जाएंगे क्योंकि चॉपर का इस्तेमाल रेस्क्यू ऑपरेशन में ही होना चाहिए, जितने समय हम 10 लोग जाते उतने समय में चॉपर से आने जाने में 20 अतिरिक्त प्रभावित लोगों की मदद की जा सकती है।
वहीं भाजपा के नेता और मदन कौशिक इत्यादि आज चॉपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए, आज इतनी बड़ी भीषण घटना जहां घटी है ऐसे में भाजपा के नेता पाप करने से नहीं चूक रहे क्योंकि आज समय इन सुविधाओं को लेकर दर्शन का नही था, चॉपर का इस्तेमाल केवल आपदा में फंसे यात्रियों के लिए ही होना चाहिए था ऐसे कृत्यों से भाजपा असल चेहरा सामने आता है।
जहां एक ओर आमजन के लिए श्री केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी है वहीं दूसरी ओर आपदा के समय में भाजपा के नेताओं द्वारा मंदिर दर्शन के लिए चॉपर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कतई उचित नहीं नहि तर्कसंगत है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798