ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री धामी को युवा चेहरा बताया जिसके बाद प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री धामी से बेहद उम्मीद थी लेकिन यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी धामी जी युवाओं की उम्मीदों पर अबतक खरे नहीं उतर पाएं हैं।
यूं तो सीएम धामी प्रदेश में खेल को बड़ावे के वादे बड़े बड़े मंचो से लगातार करते हैं यहां तक की नैनीताल जिले में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय बनाना मुख्यमंत्री धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक माना जाता हैं लेकिन पहाड़ों पर खेल को लेकर युवाओं का एक अलग ही दर्द हैं।
नैनीताल जिले के भवाली में खेल का मैदान न होने से युवा परेशान हैं और स्थाई खेल के मैदान के लिए लगातार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मिल रहें हैं,और अधिकारियों से मिलने का ये सिलसिला आज नहीं बल्कि कई वर्षो से चल रहा हैं राज्य में मुख्यमंत्री बदल गए लेकिन युवाओं की समस्या नहीं बदली।
आज उत्तराखंड बेरोजगार से जुड़े युवाओं ने मंडल आयुक्त को भवाली में स्थाई खेल मैदान सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं,आपको बताते चलें 2019 में नगरपालिका भवाली बोर्ड बैठक में भवाली नगर पालिका मैदान को अस्थाई खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था,लेकिन धरातल पर आज भी वह टैक्सी गाड़ियों सहित निजी वाहनों की पार्किंग बना हुआ हैं जिससे युवा खेल नहीं पा रहें।
आज मंगलवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ नैनीताल व उत्तराखंड युवा एकता मंच भवाली के तत्वाधान मे भवाली खेल मैदान की 4 सूत्रीय मांगो को लेकर युवाओ ने अपर आयुक्त कुमाऊं-मंडल जीवन सिंह नागन्याल को एक ज्ञापन सौंपा,जिसमे खेल मैदान ना मिलने तक नगर पालिका मैदान में वाहन पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने, व्यवस्थित ढंग से क्रिकेट पिच निर्माण करने पूर्व की भांति दर्शक दीर्घा व मैदान मे पड़ी निर्माण सामग्री रेता, पत्थर हटाने की मांग मुख्य रही, अपर आयुक्त ने आश्वस्त किया की युवाओ की समस्याओ पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बेरोजगार संघ अध्यक्ष पवन रावत युवा मंच अध्यक्ष कबीर शाह,उपाध्यक्ष राहुल रावत,सदस्य मनोज बोरा,प्रदीप आर्या,नितेंन्दर बिष्ट,अभिषेक कुमार,संजय बर्गली आदि मौजूद रहे।
अब सवाल यह की इन हालातों में पहाड़ के युवा आखिर किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बड़ पाएंगे जब उनकी सरकार उन्हें खेलने के लिए मैदान ही न दें पाएं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798