ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से एक बड़ी खबर आ रहीं हैं,यहां उत्तराखंड पुलिस का एक जवान राकेश बोरा को की एक अगस्त को अपने भीमताल निशोला घर से ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन निकला था।
उनकी बहन ने हमें बताया की पांच अगस्त प्रातः 11 बजे तक परिवार जनों की राकेश से बात हुई हैं और अगले ही दिन से लगातार उनका फोन बंद आ रहा हैं,उन्होंने बताया की इसकी सूचना उन्होंने पुलिस विभाग को लिखित रूप में दी जिसके बाद पुलिस उनके साथ मिलकर उनके भाई की खोजबीन में लगी हैं।
पुलिस ने उनकी धर्मपत्नी सुमन बोरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज किया हैं,उनके पति राकेश बोरा पुत्र दीवान सिंह बोरा निवासी सातताल निशोला सी हॉक वाली गली उम्र 35 वर्ष जो अपने घर से दिनांक 1 अगस्त 2024 को ड्यूटी के लिए निकले जो अभी तक घर वापस नहीं आई,खुद की द्वारा खोजबीन करने पर 5 अगस्त को 7:30 बजे नैनीताल पुलिस लाइन को जाते देखा गया किंतु कुछ पता नहीं चल पाया।
उनकी बहन ने बताया वह रुद्रपुर रहती हैं,उन्होंने पुलिस के साथ खोजबीन की तो पता चला की वह लालकुआ से जैसलमेर की ट्रेन में जाते एक स्टेशन के सीसीटीवी में नजर आए हैं,उन्होंने सोसल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से मदद मांगी हैं।
बड़ा सवाल यह हैं की आखिर पुलिस विभाग दो सप्ताह बाद भी आखिर अपने जवान को क्यों नहीं खोज पा रहा,ऐसे में आम नागरिक की तलाश कैसे हो?
परिवार का बुरा हाल हैं सोशल मीडिया में परिवार ने अपने नंबर शेयर करें हैं ताकि यदि राकेश किसी को दिखें तो वह सूचित कर सकें,फिलहाल परिवार राजस्थान में राकेश की तलाश कर रहा हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,919258656798