ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने बीते दिनों हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में धान की खेती सूखने की एक खबर लिखी थी,जिसमें गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधानों संग सिंचाई खंड हल्द्वानी के अधिकारियों को ज्ञापन देने गए थे इस दौरान स्वयं हमारी टीम वहां मौजूद थी,ग्राम प्रधानों को मौजूदगी में सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों के सामने कहा की इन ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की नहरों को सफाई की हुई हैं।
लेकिन उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने इसकी जमीनी पड़ताल की हैं,जब उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट इन इलाकों में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की नहरों पर उतारा तो देखा की सिंचाई विभाग की नहरें शहरों के कूड़े और केनाल में पानी में आने वाली रेता से भरें हुए हैं,नहरों के किनारे झाड़ियां उगी हैं,सड़कें बंद हैं कुल मिलाकर आप यह तस्वीरें देखिए किसान अपने हाथों ने फावड़ा लेकर इन नहरों से चलकर अपने खेत में सिंचाई नहीं कर सकता,सिंचाई विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयों ने गैर जिम्मेदार तरीके से किसानों को भगवान भरोसे छोड़ा हैं।
सोचिए एक तरफ सरकार के वादे किसानों की आय दुगनी और दूसरी तरफ किसानों के हालात,जिन जिम्मेदार अधिकारियों ने सरकार की नीतियों से किसान को खुशहाल बनाना हैं उन्हीं की लापरवाही का असर सीधे किसान के खेत में हो रहा हैं,भारी बरसात वाले महीने में भी उत्तराखंड के भाबर के किसान पर्याप्त पानी के बाद भी सिंचाई के लिए परेशान हैं,अधिकारियों के दफ्तर अपने गांव के जनप्रतिनिधियों को लेकर चक्कर काट रहें हैं ज्ञापन सौंप रहें हैं साहब हमारी समस्या सुन दो या ये कहें की कुर्सी से उठकर अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की नहरों में घूमकर वहां के हालात देख दो।
अब बंद कमरे में तो किसानों और जनप्रतिनिधियों के सामने यह कहना तो हर अधिकारी के लिए आसान हैं की उसने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया हैं लेकिन उन्हीं विभाग के अधिकारी हमारी इस जमीनी पड़ताल का किस तरह जवाब देंगे।
सरकार के नारों को छोड़िए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर एक बार नजर डालनी चाहिए इनके स्वयं के बोर्ड पर स्लोगन दिखता हैं *सिंचाई बढ़ायें खुशहाली लायें*।
लेकिन हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों चांदनी चौक घुड़दौड़ा,बजवालपुर,आंदनपुर, हरिपुर जमन सिंह,चांदनी चौक तीला,धनपुरी भागीरथ फुटकुना आदि नहरों की अब इन तस्वीरों के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से हमारा एक सवाल हैं की आखिर किस तरह इन नहरों के हालात में वह अपने खेत की *सिंचाई बढ़ायें और किस तरह खुशहाली लायें
सवाल इन अधिकारियों के साथ सरकार में बैठे माननीय और जनता के चुने जनप्रतिनिधियों से भी हैं की आखिर इन हालातों में *किसान की आय दुगनी कैसे होगी?*
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post