ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना को किसानों के खेत मकान दुकान से रद्द करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा,लगातार बारिश के कारण समिति का टेंट उखड़ गया लेकिन किसान हाथों में छाता लिए धरने पर डटे रहें।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने सभी गांव के किसानों और प्रभावित दुकानदारों मकान स्वामियों से अपील की हैं की सीमांकन के लिए यदि कोई निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचे तो उन्हें किसी भी हाल में अपने खेत में ना उतरने दें,किसी भी परिस्थिति में अधिकारियों को सीमांकन न करने दें,आंदोलन को नेतृत्व कर रहें युवा आंदोलनकारी कार्तिक उपाध्याय ने कहा की कल कुछ सवाल निर्माण खंड के विभागीय अधिकारियों से किसानों के अधिकार संबंधित सवाल पूछे गए हैं जिसको लेकर एक सप्ताह का समय दिया गया हैं जल्द जवाब नहीं मिले तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सभी को एकत्र कर पहुंचा जाएगा,उपाध्याय ने कहा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किसानों के सपंती संबंधित सभी अधिकारों का हनन किया हैं,बड़ा सवाल यह हैं की आखिर जब किसान खेत से रिंग रोड नहीं बनने देना चाहते तो फिर क्यों निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग भू स्वामियों से उनके जमीनी अभिलेख मांग रहा हैं?
समिति ने यह भी कहा हैं सरकार और अधिकारी किसानों की आपत्ति देने के बाद भी जबरदस्ती किसानों के खेतों में सीमांकन के लिए पहुंच रहे हैं यह किसी तानाशाही से कम नहीं हैं।
समिति ने आज आपसी चर्चा कर तय किया गया की समिति एक भावनात्मक अपील लेकर प्रत्येक गांव के हर घर जाकर सरकार की इस विनाश नीति के विरोध में संगठित होने की अपील करेगी,जल्द आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।
इस दौरान आज आंदोलन में आनंद सिंह दरमवाल,आयुष रावत,मोहित देवली,कमल दुर्गापाल,नवीन चंद्र दुर्गापाल,ललित मोहन जोशी,त्रिभुवन उपाध्याय,कौशल जोशी,भरत दुर्गापाल,बहादुर सिंह बजवाल सहित अन्य किसान मौजूद रहें।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798