देहरादून: बीते दिन 12 दिसंबर को पंतनगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद अब एक और छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सोपी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि 5 अगस्त को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के अस्पताल में तैनात डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल आ कर दिखाने और उसके बाद छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था।
इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को प्रथम दृष्टिया दोषी मानते हुए निलंबित करते हुए केवीके ज्योलिकोट में अटैक कर मामले में लिपा पोती कर दी थी। जिसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता से बातचीत कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 11 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया था।
विश्विद्यालय द्वारा मामले में लीपापोती और पुलिस को मामले से दूर रखने को लेकर 12 दिसंबर को छात्र और छात्राओं ने अस्पताल गेट पर धरना दिया था। देर शाम आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद छात्र और छात्राओ ने अपना धरना समाप्त कर दिया था।
13 दिसंबर मंगलवार को थाना पुलिस को एक और छात्रा ने तहरीर देते हुए वही आरोप डॉक्टर दुर्गेश पर लगाए है। जिसपर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर एक और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 376, 354 और 504 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। अगर अन्य पीड़ित छात्राओं की तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
Discussion about this post