राज्य में सरकार की लापरवाही की वजह से विद्युत संकट पैदा हुआ, है। हरदा बोले बिजली मिल नहीं रही है। अघोषित तरीके से घंटों-घंटों तक बिजली नहीं आ रही है। इंडस्ट्रीज परेशान हैं।व्यवसायी परेशान हैं, अध्ययनरत छात्र परेशान हैं।
और राज्य सरकार बिजली की कटौती लगभग 8 से 10 घंटे तक कर रही है।और बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी लोग परेशान हो रहे है।
हरदा बोले कि मैंने इसके खिलाफ पहले भी आवाज बुलंद की थी, आज मेरा एक निजी प्रयास है।एक सीनियर सिटीजन के नाते, यह मेरा गैर राजनीतिक प्रयास है।इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ताकि सरकार अपनी कमियों को देख सके, विद्युत व्यवस्था में जो अव्यवस्था पैदा हो रही है उसको दुरुस्त करें।