Weather news: नबंवर का पहला हफ्ता चल रहा है और देश के मौसम में अब बदलाव साफ दिख रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी यानी उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के सभी राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो दक्षिण के राज्यों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के मौसम के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के वक्त कई जगहों पर हल्का कोहरा भी देखने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों फिलहाल लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।
(Weather news in Uttarakhand, latest weather news in india, news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जहां फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है वहीं कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। इससे इन इलाकों में तापमान में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
इस बीच मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। यहां बर्फबारी, बारिश और ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना है।
(Weather news in Uttarakhand, latest weather news in india, news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से उत्तर और मध्य भारत में 6-7 नवंबर से ठंड बढ़ेगी। इसके कारण 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेन्नई समेत कुछ जगहों पर आज भी भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है।
(Weather news in Uttarakhand, latest weather news in india, news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश हो सकती है। वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है।