देहरादून। दून अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां पर तीन प्राइवेट वार्ड शुरू किए जा रहे हैं। इनमें 46 कमरे होंगे। एक कमरे का शुल्क प्रतिदिन 266 रुपये होगा।
गोल्डन कार्ड धारकों को सबसे • ज्यादा राहत मिलेगी।
शुक्रवार को प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना के निर्देश पर एमएस डा. यूसुफ रिजवी एवं डीएमएस डा. धनंजय डोभाल ने प्राइवेट वार्डो के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड 13 में संचालित सात कमरों से इन्हें 18 करने को निर्देशित किया। गोल्डन कार्ड धारकों को प्राइवेट कम रा देने का नियम है।
Discussion about this post