घनसाली: टिहरी जिले के घनसाली के घूत्तू भिलंगना विकास खंड से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है, कि जहां सोमवार सुबह 7:00 बजे करीब पयांडी पुल के पास गंगी रोड पर तेज बहादुर नाम का व्यक्ति काम कर रहा था। जो कि अचानक नाली के तेज बहाव में आने से बह गया। शासन प्रशासन को सूचित करने के बावजूद भी कोई उसको ढूंढने नहीं गया।
सामाजिक कार्यकर्ता सोकीन सिंह भंडारी ने बताया है कि उक्त व्यक्ति किसी कार्य में लगा था। लेकिन शासन-प्रशासन उसकी कोई खोज खबर नहीं कर रहा है। उनके परिजन बहुत चिंतित हैं।
Discussion about this post