उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया हुआ है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के अलावा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत लोगों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की भी बात की है।
Discussion about this post