रिपोर्ट: दिव्या पैन्यूली
उत्तराखंड के शहरों में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं l उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक उत्तराखंड के शहरी इलाकों में महंगाई 10.46% बढ़ चुकी हैं l राज्य के शहरी इलाकों में महंगाई जून के मुकाबले जुलाई में 2.71 परसेंट से बढ़कर 10.46% तक बढ़ोतरी हुई l जून में महंगाई के रेट 7.75 परसेंट थी और मई में प्रदेश में महंगाई 6.84 प्रतिशत थी l
राज्य के शहर के साथ साथ उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई जून के मुकाबले 2.26 परसेंट बढ़कर 8.58 परसेंट पहुंच चुका हैं l
उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महंगाई बढ़ती जा रही हैं l प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महंगाई जुलाई में 7.46% रही और जून के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में महंगाई 5.55% रही।