आज दिनांक 24/08/2023 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राजमार्ग वा अन्य मार्गों में अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश के अनुपालन में चीला शक्ति नहर के किनारे चीला,गोहरी रेंज ,राजस्व,पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध दुकानों को हटाने एवम ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। प्रथम चरण में आज चीला रेंज अंतर्गत 5 संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही गोहरी रेंज द्वारा चिन्हित 15 अवैध संरचनाओं सहित कुल 20 संरचनाओं को राजाजी टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस अभियान के दौरान दोनों रेंजों को मिलकर कुल 934.97 वर्ग मीटर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अगले चरण में स्टेट हाईवे- 9 पर पीडब्ल्यूडी मार्ग में अवैध दुकानों को भी संयुक्त अभियान के अंतर्गत हटाने की कार्यवाही गतिमान है।
Discussion about this post