Weather update: दून समेत तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार जिले समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि अभी प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ है लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।
कहां कैसा है मौसम का हाल
- यमुना घाटी में बादल छाए।
- पौड़ी में हल्की धूप खिली।
- विकासनगर में आसमान में बादल छाए।
- हरिद्वार में मौसम साफ।
- शहर में हल्की धूप खिली।
- उत्तरकाशी में खिली धूप।
- रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम साफ।
- ऋषिकेश में मौसम साफ।
- टिहरी जिले में धूप खिली हुई है।
- नैनीताल में मौसम साफ।
- बाजपुर में हल्की धूप खिली।
Discussion about this post