उत्तराखंड में एक बुजुर्ग को महज 160 रुपये के विवाद में आरोपियों ने बुजुर्ग की ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला उधमसिंहनगर जिले का सिरौली कलां गांव का है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने दामाद का पड़ोसियों से विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए हुए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने उन पर भयानक तरीके से हमला बोल दिया। हमले के बाद बुजुर्ग को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ग्राम भूड़ा थाना भोजीपुरा जिला बरेली निवासी मोहम्मद रफीक की बेटी नथिया की ससुराल किच्छा के चार बीघा, वार्ड 18, सिरौली कलां में है। पिछले दिनों नथिया के पति छोटन का पड़ोसी से 160 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। रफीक चूंकि दूसरे पक्ष के भी करीबी रिश्तेदार थे, इसलिए शुक्रवार को वह विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए थे।
बताया जा रहा है कि शाम लगभग साढ़े चार बजे बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने बुजुर्ग रफीक पर ईंट-पत्थर, डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने कहा है कि तीन संदिग्धों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।