देहरादून : चुक्खूवाला निवासी नशे के आदी युवक ने धारा चौकी पुलिस चौकी के बाहर धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चुक्खूवाला निवासी रामजी लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
बताया कि उनका पुत्र मनोज कुमार शादीशुदा है और नशे का आदि है। 27 सितंबर को नशे की हालत में मनोज ने अपने पड़ोस से एक लोहे का पाइप चोरी कर लिया। पड़ोसी चमन लाल और उसके पुत्र रवि कुमार ने मनोज को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। मनोज को धारा चौकी पुलिस चौकी ले गए और चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने लगे। आरोप है कि चमन लाल ने चौकी में अपना एक लाख रुपये का लोहे का समान चोरी करने की शिकायत दी।
आरोप है कि पुलिस ने मनोज कुमार को हवालात में रखा और पिटाई की। जिससे मनोज कुमार अपना आपा खो बैठा और खुद को नुकसान पहुंचाने लगा। पुलिस ने चार अक्टूबर को रामजी लाल और उसकी पत्नी को बुलाया और मनोज को छोड़ने की बात कहकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद भी मनोज को नहीं छोड़ा गया। छह अक्टूबर को मनोज ने चौकी के बाहर ही धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया। गंभीर अवस्था में उसे। दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने एसएसपी से इस प्रकरण में कार्यवाही की मांग की है।
Discussion about this post