एमबीबीएस छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में एक एमबीबीएस छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. छात्रा ने सुसाइड करने से पहले अपनी अपने माता-पिता के लिए अपने हथेली पर एक नोट लिखा था. छात्रा ने पेन से अपनी हथेली पर लिखा, “आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी माई प्रॉमिस, सॉरी मां-पापा, भाई और रोहित.”
छात्रा की पहचान सुधांशी सिंह (22) रूप में हुई है. छात्रा राजस्थान के डूंगरपुर में स्थित एक मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. यह उसका एमबीबीएस का पहला ही साल था. हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल ने बताया कि सुधांशी सिंह (22) की डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से कूदने के बाद मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भरतपुर का रहने वाली सुधांशी हॉस्टल के कमरे में अकेले रहती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉस्टल में घटना के समय मौजूद स्टूडेंट्स का कहना है कि अचानक तेज आवाज आई तो वो दौड़कर देखने पहुंचे. वहां जाकर देखा तो एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुधांशी गिरी हुई थी. हालांकि उस वक्त सांसें चल रही थीं. पुलिस को सूचना दी गई, जब तक छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मृतक के परिवार के सदस्यों के भरतपुर से आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी. माता-पिता के आने के बाद छात्रा की मौत के पीछे की वजह पता चल सकती है. क्योंकि छात्रा ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में अपने माता-पिता, भाई और रोहित से माफी मांगी है. साथ ही आगे कोई गलती नहीं करने बात कही है।