सरकार के द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद पर फिलहाल कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
प्रदेश सरकार के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के उप सचिव आलोक कुमार सिंह द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में रिक्त अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने तक अध्यक्ष पद के पद दिए कर्तव्यों का पालन किए जाने के लिए डॉक्टर रवि दत्त गोदियाल सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नामित किया गया है।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मीडिया और विपक्ष के निशाने पर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल 26 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो गया।
Discussion about this post