सोमवार को सुबह सतपुली से चौबट्टाखाल जा रही बस की विपरीत दिशा से आ रही बस से भिडंत होने से 22 लोग घायल हो गए है।
आपको बता दे कि सतपुली तहसील के अन्तर्गत जी एम ओ यू कम्पनी की हिमगिरि दो बस आपस में भीड़ंत हो गई। बताया जा रहा की कोटद्वार चौबट्टाखाल थलीसैंण हिमगिरि बस सेवा सतपुली से 15 किलोमीटर दूर एकेश्वर रोड पर भीषण भीड़ंत हुई है। दोनों बसों के आपस में टकराने से 22 यात्री घायल बतायें जा रहे हैं। घायलों को आकस्मिक सेवा 108 की मदद से नजदीक स्वास्थय केन्द्र में पहुंचाया जा रहा है।
Discussion about this post