सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक,पत्रकारों के हित में हुए ये अहम फैसले
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar Singh dhami) के निर्देशों पर शुक्रवार को ( 29 दिसंबर, 2023) सूचना निदेशालय, रिंग रोड देहरादून में सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी (banshidhar Tiwari) की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान बैठक में कुल 5 पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) से आर्थिक सहायता देने हेतु समिति ने सहमति जताई। साथ ही “मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के अन्तर्गत 3 वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन देने पर सहमति बनी है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार एवं मृतक पत्रकार के आश्रितो हेतु पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई। वर्तमान में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के मूलधन ₹7 करोड से अर्जित ब्याज के रूप में लगभग ₹24 लाख की धनराशि एंव ₹ 1 करोड़ 25 लाख की एफ.डी के रुप में जमा है। कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से ही पत्रकार एंव उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा वर्तमान में प्रदेश के 15 पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह ₹ 8-8 हजार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
इस दौरान समिति के सदस्यों के रूप में अपर निदेशक सूचना श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक शशि सिंह, डॉ. बी.डी.शर्मा, श्री दिनेश जोशी, श्रीमती निशा रस्तोगी, श्री दीन दयाल मित्तल, उपस्थित रहे।
Discussion about this post