देहरादून आबकारी महकमे में नई आबकारी नीति के तमाम दबाव और प्रभाव के बीच भी तबादलो का दौर जारी है।आबकारी मुख्यालय से संजय सिंह रावत को पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ मुनस्यारी सेक्टर में भेजा गया है।जबकि खटीमा से हटाए गए और मुखालय में तैनात नितिन शर्मा को धारचूला भेजा गया है।
देखे लिस्ट:
Discussion about this post