Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस के पास काफी सारी सेविंग स्कीम हैं। जिसमें निवेश करने पर काफी तगड़ा लाभ मिल रहा है। इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ में इसमें निवेश पर किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है।
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में ग्राहक एक साल, दो साल, तीन साल और पांच सालों के लिए टीडी करने की सुविधा देते हैं। इस समय एक साल की टीडी स्कीम पर 6.9 फीसदी, 2 सालों के लिए 7 फीसदी, 3 सालों के निवेश पर 7.1 फीसदी और 5 सालों के लिए ब्याज दर 7.5व फीसदी ऑफर कर रहा है। ऐसे में यदि आप 1 लाख रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो रिटर्न को अच्छा खासा मिल सकता है।
1 साल से 5 सालों के लिए टीडी पर रिटर्न
अगर आप एक लाख रुपये एक साल के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो इसमें 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर 1 लाख 7 हजार 81 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज की रकम के तौर पर आपको 7081 रुपये मिलेंगे।
वहीं 2 सालों वाली टीडी स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर के अनुसार, 7 फीसदी का ब्याज मैच्योरिटी पर आपको कुल 1 लाख 14 हजार 888 रुपये मिलेंगे। इस राशि पर ब्याज के तौर पर आपको 14 हजार 888 रुपये प्राप्त होंगे।
तीन सालों वाली पोस्ट ऑफिस टीडी पर एफडी स्कीम में एक लाख रुपये का निवेश पर 7.1 फीसदी का ब्याज दर से मैच्योरिटी पर आपको कुल 1 लाख 23 हजार 508 रुपये प्राप्त होंगे। इसमें रिटर्न या फिर ब्याज के तौर पर आपको 23 हजार 508 रुपये प्राप्त होंगे।
इसके बाद पांच सालों के लिए इस अवधि में टीडी में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी का ब्याज की दर से मैच्योरिटी पर 1 लाख 44 हजार 995 रुपये प्राप्त होंगे। इसें ब्याज के रूप में 44 हजार 995 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Discussion about this post