देहरादून । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के आशीष व मार्गदर्शन से फिजियोथैरेपी विभाग, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय “स्ट्रोक पुुर्नवास दृष्टिकोण और एनडीटी/बीबाथ दृष्टिकोण व्यावहारिक कार्यशाला “ का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि न्यूरोलाॅजी विभाग, एम्स, नई दिल्ली व प्रमाणित एनडीटी प्रैक्टीशनर को आई.बी.आई.टी.ए. ने प्रतिभागी युवा फिजियोथैरेपी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रो. यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ. प्रो. अजय कुमार खण्डूड़ी, समन्वयक डाॅ. आर.पी. सिंह, एस.जी.आर.आर. आई.एम.एण्ड एच.एस. के प्राचार्य डाॅ. प्रो. आर.के. वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ. प्रेरक मित्तल, चिकित्साधीक्षक डाॅ. अजय पण्डिता, चिकित्साधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी, डीन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज व कार्यक्रम संयोजक, डाॅ. प्रो. कीर्ती सिंह, विभागाध्यक्ष, फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. बरखा खुराना, प्रो. फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ. नीरज कुमार, डाॅ.विकास पटेल (फिजीकल मेडिसिन व पुर्नवास)व फिजियोथैरेपीस्टांे डाॅ. अनीरबान पात्रा,डाॅ. शारदा शर्मा, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. शमां परवीन, डाॅ सुरभि, डाॅ. तब्बसुम, डाॅ. आकांक्षा, डाॅ रेनू, डाॅ चैतन्य व डाॅ. जय देव का विशेष सहयोग रहा।