रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को UCC कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई ने UCC की रिपोर्ट सौपी, इस अवसर पर सीएम धामी ने कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
- आजादी के बाद ucc लागु करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड।
- रंजना देसाई की अध्यक्षता में हुई थी समिति गठित ।
- Ucc समिति ने सौंपा मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट। सवद सदन
समान नागरिक संहिता
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से गठित समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने वाली जस्टिस रंजना देसाई कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब इस ड्राफ्ट रिपोर्ट को कानूनी जामा पहनाया जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार की गठित यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि शनिवार को होने वाली पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इसे 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
Discussion about this post