शहर के पुलिस लाइन में क्लोरीन गैस की रिसाव की सोशल मीडिया पर चल रही खबर को लेकर लोगों में डर पैदा होने की दृष्टिगत, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त : एवं राजस्व रामजी शरण को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। जिस पर आपदा कंट्रोल रूम से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस लाइन में गैस रिसाव से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि यह एक मार्क ड्रिल अभ्यास है गैस को लेकर किसी भी तरह से भयभीत न हो, पुलिस प्रशासन द्वारा आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।
Discussion about this post