रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
रामपुर रोड हल्द्वानी गन्ना सेंटर स्थित खड़िया फैक्ट्री स्नो व्हाइट की धूल से आसपास के ग्रामीण लगातार परेशान है,लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार खड़िया की धूल उनके घरों में घुस रही है और दिन भर में 2 से 3 बार उन्हें सफाई करनी पड़ रही है,यही नहीं धूल के कारण लगातार उनका एवं उनके बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब होता जा रहा है
इस संदर्भ में जब खड़िया फैक्ट्री के मालिक से हमने बात करी तो उन्होंने कहा कि “उनकी फैक्ट्री के बाहर जो बिजली की लाइन है वह शिफ्ट होनी है जिसके लिए वह बिजली विभाग को 39372 रुपए जमा कर चुके हैं,परंतु जब तक वह लाइन शिफ्ट नहीं होती वह किस तरह अपनी फैक्ट्री को चारों तरफ से कवर करें”
इसके बाद जब हमने बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई से फोन पर बात करी तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह राजस्व वसूली में व्यस्त हैं,इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता से वार्ता करें
खड़िया फैक्ट्री की धूल से प्रभावित हो रहे आनंद सिंह क्वीरा,लक्ष्मण सिंह क्वीरा आदि ने कहा कि यदि जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो वह खड़िया फैक्ट्री का विरोध करेंगे
अब सवाल यह है कि आखिर खड़ीया फैक्ट्री की उड़ती धूल से ग्रामीणों को जो परेशानी हो रही है उसका समाधान क्या हो और कैसे हो?
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से
कुमाऊं से खबरों के लिए संपर्क करें 9258656798